बाबा का बुलडोजर गरजने को तैयार, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना है प्रेम यादव का आलीशान घर, कोर्ट ने ख़ारिज किया अपील पढ़िए पूरी खबर
देवरिया के फतेहपुर नरसंहार के बाद सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए लोगों की अपील को शनिवार को खारिज करते हुए रुद्रपुर तहसीलदार के आदेश को जारी रखा है।
डीएम कोर्ट के आदेश के बाद जिले फतेहपुर कांड फिर सुर्खियों में आ गया है। हत्याकांड पर सियासत भी जमकर हुई, जिसमें भाजपा और समाजवादी पार्टी आमने सामने नजर आई।
जिले में कई बार जातीय हिंसा की आसार भी बने, लेकिन प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की सूझ बूझ से मामला टल गया।
क्या था पूरा मामला
देवरिया कोतवाली इलाके के फतेहपुर गांव में जमीन के विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी । हत्या से आक्रोशित पूर्व जिला पंचायत सदस्य पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति-पत्नी और उनके तीन बच्चों की गोली मारकर और धारदार से वार कर हत्या कर दी थी । सबसे छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था । एक हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रतिशोध में पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जो, जहां मिला, उसे वहीं मार-काटकर मौत की नींद सुला दिया गया था।
महज 30 मिनट के भीतर ही सत्यप्रकाश दूबे के घर में छह लाशें बिछ गईं थी। पुलिस के पहुंचने पर बगीचे के बीच स्थित सत्य प्रकाश दूबे के मकान से छह लाश निकलीं तो लोगों के रोंगटे तक खड़े हो गए थे। घर के अंदर हर ओर और दरवाजे तक बिखरा खून घटना की भयावहता को दर्शा रहा था।
डीएम कोर्ट के आदेश पर
मृतक सत्य प्रकाश दूबे की शिकायत पर मृतक प्रेमचंद यादव के घर की पैमाइश प्रशासन ने कराई तो उनका मकान बंजर, वन विभाग और मानस इंटर कालेज की भूमि में अवैध कब्जा कर बनाया पाया गया।सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा था। जिसका वाद रुद्रपुर तहसीलदार के यहां चला। राजस्व संहिता की धारा 67के अंतर्गत वाद चला।
सरकारी भूमि से बेदखली का आदेश हुआ। उसके बाद वे लोग अपील में आने से पहले हाईकोर्ट चले गए। माननीय हाईकोर्ट ने अपीलीय न्यायालय में वाद दाखिल करने का आदेश देते हुए डायरेक्शन देते हुए कहा कि नियमित सुनवाई करते हुए तीन महीने के भीतर निस्तारण करें।
30 दिसंबर 23 को डीएम के आदेश में अपील निरस्त होने योग्य है। उनसे संबंधित किसी भी प्रकार की उनकी भूमि नहीं है। उसके चारों तरफ सरकारी संपत्ति है। जिस पर इनका अवैध कब्जा था।
Comments
Post a Comment