जाम बना कौड़ीराम की पहचान, कहाँ हैं यातायात विभाग??

आवागमन की दृष्टि से अति व्यस्ततम कौड़ीराम इन दिनों जाम व अतिक्रमण से कराह रहा है। प्रतिदिन कौड़ीराम में लग रहे जाम से आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। कभी-कभी तो यह जाम घंटों लगा रहता है। सड़कों की पटरियों पर हुए अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या और जटिल होती जा रही है। सब्जी विक्रेताओं, ठेले, खोमचे वालों ने तो सड़कों पर दुकानें लगा कर कब्जा कर रखा है।



दबंग किस्म के वाहन चालक तो सड़कों पर ही वाहन खड़ा कर सामान खरीदने लगते हैं जिससे उनके वाहन के पीछे अन्य वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, पर लगता हैं कौड़ीराम पुलिस को यह फ़र्क ही नहीं पड़ता की जाम कितना बड़ा और जटिल हैं। आज कल चल शादियों का मौसम भी चल रहा हैं इससे और ज्यादा जाम की समस्या बढ़ने लगी हैं। सुबह हो या फिर शाम दोपहर हो या रात हर समय कौड़ीराम चौराहे पर जाम मानो आम हो चला हैं। 

यहां दिनभर रहता है ट्रैफिक जाम :

कौड़ीराम बाजार के सभी मार्गों पर अतिक्रमण का ही बोलबाला है। मनबढ़ किस्म के दुकानदार भी अपनी दुकानों को सड़क की पटरी तक बढ़ा लिए हैं। वही बांसगांव रोड पर टेम्पू वालों ने भी बस स्टैंड के सामने ही सवारी को बैठने के लिए खड़े हो जाते हैं जिससे बांसगांव और गोला रोड अक्सर जाम लगा जाता हैं।


अगर यूँ कहें तो ट्रैफिक जाम आज कल कौड़ीराम की पहचान बन गया हैं, जबकि कौड़ीराम में ट्रैफिक पुलिस की भी नियुक्ति हुई थी पर चौराहे का जाम जस के तस बना हुआ हैं।

कौड़ीराम के एक कोने से दूसरे कोने में जाने के लिए अधिकतम 10 मिनट की बजाए एक घंटा तक समय लग रहा है। ट्रैफिक की इस खराब हालत से इमरजेंसी वाहनों को मुसीबत ज्यादा हो जाती है। अगर आपको अस्पताल पहुंचना हो, बस या ट्रैन पकडऩा हो, तो कौड़ीराम ट्रैफिक जाम आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है। 

खैर अब देखना ये हैं की इस जाम से राहगीरों और कौड़ीराम के नागरिकों को कब फुर्सत मिलती हैं।


Comments

Popular posts from this blog

NEWS UPDATE- 'नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए', इस गाने के बोल को सच करती दिखाई दे रही है तेलंगना की रेड्डी सरकार , 1 सवाल ?

बाबा का बुलडोजर गरजने को तैयार, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना है प्रेम यादव का आलीशान घर, कोर्ट ने ख़ारिज किया अपील पढ़िए पूरी खबर