नीलगाय ने मारी टककर, हादसे में घायल हुए माँ - बेटे, रकहट मोड़ बन गया हैं हादसे वाली जगह
गोरखपुर - वाराणसी मार्ग पर आज सुबह तकरीबन 12 बजे एक नीलगाय रोड को पार करते समय एक चार पहिया से टकरा गया, जिसमें चार पहिया वाहन में सवार में माँ और बेटे घायल हो गए।
बताया जा रहा हैं की करीब 12 बजे माँ पम्मी अपने बेटे के साथ गोरखपुर से अपने घर मऊ जा रही थी गगहा चौराहे को पार कर के रकहट मोड़ के पास जैसे ही पहुंची की एक नीलगाय तेजी से आ कर उनके वाहन से टकरा गयी जिसमें नीलगाय भी चोटिल हो गयी लेकिन जब तक लोग उसके पास पहुंचते नीलगाय उठ कर निकल गयी।
वाहन और नीलगाय की टककर इतनी तेज थी की चार पहिया वाहन के परखचे उड़ गए।
पीछे बैठी माँ पम्मी और उनके बेटे को चोट आई हैं, स्थानीय निवासीयोँ ने माँ - बेटे को पास के अस्पताल पहुंचा दिया हैं।
आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती है जिसका जिम्मेदार स्थानी निवासियों ने जेपी कंस्ट्रक्शन को बताया है, स्थानीय निवासी रोहित राय ने बताया कि फोर लाइन का काम पूरा होने के बाद भी अभी तक खेत के किनारे रेलिंग नहीं लगी है जिस रोज नीलगाय से किसी न किसी की दुर्घटना हुई जाती है, और नीलगाय भी घायल हो जाती हैं।
राहगीर योगेश कुमार सिंह ने कहा कि जेपी कंस्ट्रक्शन को अब रेलिंग लगा देनी चाहिए जिससे होने वाली दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके।
Comments
Post a Comment