महिला नेता के घर पर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने मारा छापा

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिससे सुनकर बस हैरान रह गए। दरअसल, कासगंज में नगर के समीपवर्ती गांव अहरौली में रालोद की एक महिला नेता के घर पर सेक्स रैकेट संचालित होने की मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी, इस पर पुलिस महिला नेता के घर पर छापेमारी की। इस दौरान रालोद नेता सहित चार महिलाएं व दो पुरुष को रंगे हाथ पकड़ लिया




गिरफ्तार आरोपियों के पास से 40 हजार रुपये की नकदी, नशे की सामग्री व अन्य अश्लील सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि पुलिस को अहरौली में सेक्स रैकेट के संचालित होने की सूचना लगातार मिल रही थी।

पुलिस ने की छापेमारी

इस पर सर्विलांस टीम को लगाया गया। इसके बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई। शिकायत पुष्ट होने पर बृहस्पतिवार को सर्विलांस टीम, एसओजी टीम एवं महिला थाना की टीम के अलावा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 

मौके से यह मिला

बताया कि मौके से रालोद नेता के घर से महिला नेता सहित चार महिलाओं को दो पुरुषों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया गया। मौके से बीयर की खाली केन, सिगरेट की डिब्बी, मोबाइल फोन, 40 हजार रुपये की नकदी व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गईं। इस दौरान गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। 


Comments

Popular posts from this blog

NEWS UPDATE- 'नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए', इस गाने के बोल को सच करती दिखाई दे रही है तेलंगना की रेड्डी सरकार , 1 सवाल ?

बाबा का बुलडोजर गरजने को तैयार, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना है प्रेम यादव का आलीशान घर, कोर्ट ने ख़ारिज किया अपील पढ़िए पूरी खबर

जाम बना कौड़ीराम की पहचान, कहाँ हैं यातायात विभाग??