कबाड़ी बाजार में लगी आग से लाखों का नुकसान, जिंदगी भर की जमा पूजी हुई बर्बाद

लखनऊ के केशव नगर स्थित कबाड़ी बाजार में फर्नीचर की आठ दुकानों में भीषण आग लग गई। करीब 20 लाख रुपये का माल बर्बाद हो गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।



यहां मड़ियांव के पास केशव नगर इलाके में सोमवार रात कबाड़ी बाजार में फर्नीचर की आठ दुकानों में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने में पांच दमकल गाड़ियों को लगभग तीन घंटे लग गए।



रात 11:36 बजे आग लगने की सूचना मिली. तुरंत फायर स्टेशन बख्शी का तालाब से तीन फायर टैंकर, फायर स्टेशन चौक और इंदिरा नगर से एक-एक फायर टैंकर भेजा गया। 50 फायर कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया. बख्शी का तालाब के अग्निशमन केंद्र अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा, ''कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।''



 कुमार के अनुसार, दुकानें पन्नी, बांस और यहां तक ​​कि लकड़ी के सामान से बनी होने के कारण तेजी से आग पकड़ीं, जिसके कारण देखते ही देखते आग ने पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। प्रभावित दुकानदार दानिश, जुबैर और हनीफ ने दावा किया कि आग में करीब 20 लाख रुपये का सामान जल गया। उन्होंने कहा, "चूंकि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, इसलिए यह पीछे झुग्गी बस्ती तक नहीं पहुंची।"


Comments

Popular posts from this blog

NEWS UPDATE- 'नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए', इस गाने के बोल को सच करती दिखाई दे रही है तेलंगना की रेड्डी सरकार , 1 सवाल ?

बाबा का बुलडोजर गरजने को तैयार, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना है प्रेम यादव का आलीशान घर, कोर्ट ने ख़ारिज किया अपील पढ़िए पूरी खबर

जाम बना कौड़ीराम की पहचान, कहाँ हैं यातायात विभाग??