"कहीं ऐसा ना हो कि हमारी मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं", राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ओवैसी का विवादित बयान पढ़िए पूरी खबर







अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन काफी नजदीक है। इसी बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम समुदाय के युवाओं से अपील की है।


दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं से कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र द्वारा की जा रही गतिविधियों से सावधान रहना होगा और मस्जिद देश में आबाद रहना चाहिए। ओवैसी ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है।




प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों और सुनहरी मस्जिद को लेकर जारी विवाद के बीच ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जहां हमने 500 साल तक सजदा किया, आज वह जगह हमारे पास नहीं है. आप देख ही रहे हैं कि वहां अब क्या हो रहा है.


video

सोमवार (1 जनवरी) को एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "ये ताकतें आपके दिल से एकजुटता खत्म करना चाहती हैं. सालों की मेहनत के बाद आज हम एक मुकाम पर पहुंचे हैं. इसलिए अपनी ताकत को बरकरार रखो."



'मस्जिदें न छिन जाएं'

इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से मस्जिदों को आबाद करने (नमाज पढ़ने) की अपील की. ओवैसी ने कहा, "नौजवानों अपनी मिल्ली हमियत (समुदाय की चिंता) और ताकत को बरकरार रखे और मस्जिदों को आबाद रखो. कहीं ऐसा ना हो कि हमारी मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं."



युवाओं से ओवैसी ने की खास अपील

बाबरी मस्जिद को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिस जगह पर पिछले 500 सालों से पवित्र कुरान पढ़ी जाती थी, वह जगह अब उनके हाथ में नहीं है। औवेसी ने भवानी नगर में एक कार्यक्रम में कहा, "युवाओं, मैं आपको बता रहा हूं, हमने अपनी मस्जिद खो दी है और आप देख रहे हैं कि वहां क्या किया जा रहा है। क्या आपको दर्द नहीं हो रहा है?"





'एकजुटता ताकत है'

उन्होंने लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि आज का नौजवान सोचेगा कि उसे किस तरह खुद को, अपने परिवार को और अपने मोहल्ले को बचाना है. एकजुटता एक ताकत है. इसलिए एकजुट रहें.


सुनहरी मस्जिद को हटाने पर दी थी प्रतिक्रिया

इससे पहले नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के सुनहरी मस्जिद को हटाने के प्रस्ताव पर लोगों की राय मांगने पर ओवैसी ने कहा था कि यह नोटिफिकेशन आर्टिकल 25 का उल्लंघन करता है, जो हमारे भारत के संविधान का फ्रीडम और रिलीजन, फंडामेंटल राइट है, वो एक हेरिटेज की जगह भी है और एक पूजा स्थल भी है.''



उन्होंने कहा कि यह आर्टिकल 29 का वॉयलेशन करता है, क्योंकि यह आर्टिकल कहता है कि कल्चर की प्रोटेक्शन हो, यह कल्चर का हिस्सा रहा है. ओवैसी ने पूछा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी की सरकार को आखिर मुसलमानों से इतनी नफरत क्यों है? उन्हें मस्जिदों से नफरत क्यों है? क्यों मस्जिदों से आने वाली आवाज से नफरत है?


Comments

Popular posts from this blog

NEWS UPDATE- 'नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए', इस गाने के बोल को सच करती दिखाई दे रही है तेलंगना की रेड्डी सरकार , 1 सवाल ?

बाबा का बुलडोजर गरजने को तैयार, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना है प्रेम यादव का आलीशान घर, कोर्ट ने ख़ारिज किया अपील पढ़िए पूरी खबर

जाम बना कौड़ीराम की पहचान, कहाँ हैं यातायात विभाग??