स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी का ऐलान किया, RSSP पार्टी का झंडा लांच किया








Lucknow :
सपा में उपेक्षा की बात कहकर राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब नई पार्टी का गठन करेंगे। इसके लिए उन्होंने नई पार्टी का नाम और झंडा लॉन्च कर दिया है। वह 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी होगा। इसके झंडे में नीला, लाल और हरा रंग होगा। हालांकि, इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी उन्हें मनाने के लिए उनके घर पहुंच गए है।




उपेक्षा किए जाने का लगाया था आरोप




स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों सपा में उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अखिलेश को पत्र लिख कर कहा था कि डॉ.भीमराव आंबेडकर और डॉ.राम मनोहर लोहिया समेत सामाजिक न्याय के पक्षधर महापुरुषों ने 85 बनाम 15 का नारा दिया था। लेकिन,सपा पार्टी लगातार इस नारे को निष्प्रभावी कर रही है।





साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बड़ी संख्या में प्रत्याशियों का पर्चा और सिंबल दाखिल होने के बाद अचानक प्रत्याशियों को बदला गया। इसके बावजूद वह पार्टी का जनाधार बढ़ाने में सफल रहे। विधानसभा के अंदर पार्टी को 45 से 110 पर पहुंचा दिया।



उन्होंने कहा  कि जब से मैं सपा में शामिल हुआ तब से ही पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश की है। इसी क्रम में मैंने आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को जो जाने-अनजाने भाजपा के मकड़जाल में फंसकर भाजपामय हो गए उनके सम्मान व स्वाभिमान को जगाकर व सावधान कर वापस लाने की कोशिश की। हालांकि, इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा था कि अब गेंद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पाले में है। इसके बाद उन्होंने पार्टी का ऐलान कर दिया।






Comments

Popular posts from this blog

NEWS UPDATE- 'नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए', इस गाने के बोल को सच करती दिखाई दे रही है तेलंगना की रेड्डी सरकार , 1 सवाल ?

बाबा का बुलडोजर गरजने को तैयार, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना है प्रेम यादव का आलीशान घर, कोर्ट ने ख़ारिज किया अपील पढ़िए पूरी खबर

जाम बना कौड़ीराम की पहचान, कहाँ हैं यातायात विभाग??