कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, 5 की मौत-25 घायल, गैस कटर से डिब्बे काटकर निकाले जा रहे लोग





पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत जबकि 25 के घायल होने की खबर है. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं.

ये टक्कर सोमवार सुबह नौ बजे के आसपास उस समय हुई, जब 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदाह जा रही थी. इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए. हर तरफ चीख-पुकार मच गई. टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गईं. प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में जुटा है. 





हेल्पलाइन नंबर

न्यू जलपाईगुड़ी के पास डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस की पीछे से टक्कर के बाद सियालदह स्टेशन पर एक विशेष हेल्पलाइन बूथ बनाया गया है. हेल्पलाइन नंबर हैं:- 03323508794, 033-23833326. घटना के बारे में जानकारी या सहायता चाहने वाले यात्री इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

NEWS UPDATE- 'नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए', इस गाने के बोल को सच करती दिखाई दे रही है तेलंगना की रेड्डी सरकार , 1 सवाल ?

बाबा का बुलडोजर गरजने को तैयार, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बना है प्रेम यादव का आलीशान घर, कोर्ट ने ख़ारिज किया अपील पढ़िए पूरी खबर

जाम बना कौड़ीराम की पहचान, कहाँ हैं यातायात विभाग??