NEWS UPDATE- 'नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए बाकी जो बचा था काले चोर ले गए', इस गाने के बोल को सच करती दिखाई दे रही है तेलंगना की रेड्डी सरकार , 1 सवाल ?
दुनियाभर में विकास के नाम पेड़ों और जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। विकास इस कदर हो रहा हैं की आईटी पार्क बनाने के लिए अब ४०० एकड़ का ग्रीन बेल्ट को ही काटने के लिए अब तेलंगना की रेड्डी सरकार पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। यही नहीं उसको रोकने आये छात्रों पर लाठियां तक चलवा दी। पिछले चार दिनों से हैदराबाद में तेलंगाना सरकार और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच एक टकराव हो रहा और इस टकराव का कारण है। ग्रीन बेल्ट की वह जमीन जहां अब राज्य सरकार पेड़ों को काटकर एक आईटी पार्क बनाना चाहती है यह जमीन हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास है और इसी यूनिवर्सिटी के छात्र इस जमीन पर लगे पेड़ों को काटने का अब विरोध कर रहें हैं विरोध कर रहे लेकिन कांग्रेस की सरकार का कहना है कि ग्रीन बेल्ट इस क्षेत्र की 400 एकड़ जमीन पर सरकार का ही अधिकार है और यह कोई घोषित जंगल नहीं लेकिन छात्रों का यह कहना है कि यह जंगल है जहां अलग-अलग प्रजाति के जानवर और पेड़ है और सरकार इन्हें नुकसान पहुंचा रही है सिर्फ इसलिए क्योंकि वह यहां विकास के नाम पर इन जंगलों को उजाड़ना चाहती है सरक...